Pension Yojana: सरकार ने की घोषणा/वृद्धावस्था,विकलांग और विधवा पेंशन अब 3000रु मिलेंगे

Pension Yojana: Senior Citizen Pension बुजुर्ग ,विकलांग एवं विधवा पेंशन योजना को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है|अब हर बुजुर्ग हर बिकलांग और हर विधवा को सरकार 3000रू की राशी इन पेंशन के तहत हर महीनें देने वाली हैं| हमारे देश में 60 साल के बाद हर महिला एवं पुरुष को इन पेंशन लेने के अधिकार में आते है जिसमे सरकार बहुत बड़ी घोषणा कर चुकी है| आज आपलोग को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिलने वाली है|

Senior Citizen Pension Yojana क्या है और कौन लोग इसका लाभ ले सकतें हैं

Senior Citizen Pension Yojana सबसे पहले आप जानते होंगे की भारत सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का योजना शुरू किया जाता है तो हमारे देश के सारे राज्यों में लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं| इसी तरह भारत सरकार ने इस Senior Citizen Pension Yojana योजना को एक साथ पुरे देश में लागु किया है| इस योजना का लाभ अभी लाखों लोग ले रहें हैं पर अभी भी बहुत सारे हमारे बुजुर्ग ,विकलांग एवं विधवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं| इसका कारन यह है इन लोगों को अभी तक यह पता नहीं है की इस Pension Yojna का लाभ आप कैसे उठा सकतें हैं| तो चलिए समझते है इस आर्टिकल के माध्यम से.

सरकार ने की बड़ी घोषणा/वृद्धावस्था,विकलांग और विधवा पेंशन अब 3000रु मिलेंगे

  • Old Age Pension वृद्धावस्था पेंशन सरकार के द्वारा उन सभी वरिष्ठ नागरिक को इस योजना का लाभ दिया जाता है हो हमारे भारतीय मूल के निवासी हों|आपको बता दे की 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाए और पुरुषों को वृधा पेंशन यानि बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ मिल सकता हैं|
  • Disabilities Pension Scheme विकलांग पेंशन के लिए जिन विकलांग है उन्ही लोग इस योजना का फायेदा उठा सकते हैं| इस पेंशन का फायेदा उठाने के लिए सबसे पहले उन्हें अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनबाना जरुरी है|विकलांगता प्रमाण पत्र में अगर विकलांगता 45% या फिर उससे अधिक है तो उन लोग को इस योजना का लाभ मिल सकता है|
    विकलांगता Pesion Yojna का लाभ लेने के लिए उन्हें किसी भी उम्र सीमा की जरुरत नहीं पड़ती |अगर आपके नजर में भी कुछ एसे व्यक्ति है तो आप उन्हें इस जानकारी को शेयर कर सकतें हैं|
  • Widow Pension Scheme विधवा पेंशन योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के हर उन महिलाए के लिए है जिनका पति का देहांत हो गया है|विधवा पेंशन का लाभ उन सभी महिला को मिलने वाली है जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो और किसी भी अव्यस्था में उनके पति की मृत्यु हो गई हो| इस योजना का लाभ भारत के किसी भी राज्य के महिलायों के लिए मान्य होगा|

अब समझते है की हमारे देश के हर राज्य में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अनुसार इस योजना के तहत हर राज्य के अलग -अलग रकम दिए जाते हैं |अगर आप भी इस तरह के योजना का लाभ लेना चाहते है तो ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए|

Pension Yojana: किस राज्य में कितना पेंशन मिलता है

सभी राज्यों में Pension Yojana के तहत अलग -अलग रकम दिया जाता है|कुछ राज्यों में तो बहुत ही कम पेंशन की राशी दी जाती है जिससे इस बढती महगाई के दौर में कुछ भी नहीं हो सकता|

  • Bihar में वृद्धावस्था पेंशन योजना की बात करे तो अगर कोई वुजुर्ग 60 साल से अधिक के उम्र के है उन्हें मात्र 400 रूपये की राशी पेंशन के तहत बिहार सरकार के तरफ से आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता हैं|अगर वो व्यक्ति 80 वर्ष से ऊपर तक जीते है तो 80 वर्ष से ऊपर वाले लाभार्थियों को 500 रूपये का पेंशन सरकार के द्वारा दिया जाता हैं|
  • Uttar Pradesh Pension Yojna के तहत हमारे बुजुर्ग हो या फिर किसी भी विधवा हो इनको 500 रूपये की सहायता राशी सरकार के द्वारा दिया जाता है|इस उम्र में या फिर इस परिस्थिति में इस प्रकार के लोग के लिए बहुत ही कम राशी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाता है|
  • Jharkhand झारखण्ड में वृद्धावस्था पेंशन के तहत झारखण्ड के मूल के ऐसे निवासी जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो या फिर जो विकलांग हो चाहे किसी भी उम्र का हो उन्हें 1000 रूपये सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है| झारखण्ड में विधवाओं के लिए भी सरकार के द्वारा 1000 रूपये की आर्थिक सहायता राशी सरकार के द्वारा दिया जाता है|
  • Uttarakhand Pradesh Pension Yojna उत्तराखंड सरकार के तरफ से पुरे राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति को 1200रूपये की आर्थिक सहायता राशी सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है|इसी तरह विधवा एवं विकलांग लोगों को भी 1200 रूपये की आर्थिक सहायता राशी दी जाती है चाहे वो किसी भी उम्र का हो|
  • West Bangal Pradesh Pension Yojna:वेस्ट बंगाल में इसी तरह से सरकार के द्वारा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 750 रूपये से 1000 रूपये आर्थिक सहायता राशी बुजुर्गो को सरकार के द्वारा दिया जाता है|इसी तरह विधवा एवं विकलांग लोगों को भी 750 रूपये से 1000 रूपये बंगाल सरकार के द्वारा दिया जाता है|
  • राजस्थान Pension Yojna: इस राज्य में भी सभी बुजुर्गो एवं विकलांगो के साथ विधवाओ को बंगाल सरकार के तरह ही 750 रूपये से लेकर 1000 रूपये की सहायता राशी इस सरकारी योजना के अनुसार दिया जाता है|जो लाभार्थी 60 वर्ष या इससे से अधिक उम्र के होते है उन्हें 750 रूपये और जो लोग 75 साल से अधिक के होते है उन्हें सरकार के द्वारा 1000 रूपये की आर्थिक राशी सरकार के द्वारा दिया जाता है|
  • Maharasthra मुंबई राज्य के मूल निवासी को इस योजना का लाभ कुछ इस तरह से मिलता है|इस राज्य में विकलांग ,विधवा एवं बुजुर्गो को मात्र 600 रूपये की आर्थिक सहायता राशी सरकार की तरफ से दिया जाता है|
  • Delhi Pension Yojna : दिल्ली में बात करे तो दिल्ली सरकार के तरफ से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता राशी लाभार्थी को दिया जाता है| इसी तरह विकलांग एवं विधवाओं को भी 2500 रूपये की आर्थिक सहायता राशी लाभार्थियों को प्रदान की जाती है|

तो आप समझ गए होंगे हर राज्य सरकार के अनुसार इस पेंशन योजना के तहत हर तरह की राशी दी जाती है|जबकि हर राज्य के लोग बराबर ही टैक्स सरकार को देती है चाहे वो गरीब किसान हो मजदुर हो या फिर कोई बड़ा आदमी हो|हमारे इस्तेमाल किए गए सभी प्रकार की वस्तुओ में सरकार के द्वारा निर्धारित टैक्स के साथ मूल्य छपा रहता हैं तो फिर सभी राज्य में एक सही रकम होनी चाहिए की नहीं|

किस राज्य में मिलेंगे 3000 रूपये का पेंशन

बात करे हरियाणा की तो हरियाणा की सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये घोषणा कर दी है की हरियाणा मूल के निवासी को अब Pension Yojna के तहत 3000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में मिलेंगे|तो यहाँ पर आप देख सकते है की 3000 रूपये एक बहुत ही अच्छी रकम होती है जिससे बुढ़ापा या फिर विधवा के लिए बहुत हद तक सही है|इसी तरह विकलांग लोगों को भी काफी सहायता मिल जाती है|इसी तरह से सभी प्रदेश में होने की जरुरत है भला 400 या 500 रूपये से इस महगाई में क्या हो सकता है.

Leave a Comment