BSSC 2024 पेपर लिक: पिछले दिन बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC 2024 का परीक्षा पेपर लिक होने का मामला प्रकाश में आया है| आज हम जानने वाले है की क्या BSSC बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रद्द होने वाली है| शुक्रवार के दिन होने वाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के पहले ही दिन प्रश्नपत्र लिक हो चूका है| सभी परीक्षा देने वाले अभार्थियो का अनुरोध है की परीक्षा को रद्द कर दिया जाए जिससे किसी अन्य छात्र के परीक्षाफल पर किसी भी प्रकार का प्रभाव न पड़े|
विगत कुछ वर्षो से इस तरह के घटना तेजी पकड़ी हुए है मान कर चले तो लगभग सभी प्रकार के सरकारी परीक्षा में इस तरह की घटना घटती रहती है| कुछ मुन्ना भाई का अब इसी प्रकार का मुख्य कारोबार बन गया है| जिससे वे अपने पैकेट को भरने में लगे रहते है पर सबसे ज्यादा उन पढाई करने वाले गरीब छात्रों पर पड़ता है उनके लाख पढ़ने लिखने के वाबजूद सफलता उनके हाथ नहीं लग पाती है|
बिहार में इस तरह की घटना इस तरह तुल पकड़ लिया है की घटने का नाम ही नहीं ले रहा है| इसमें सरकार क्या कर रही है ये बात किसी भी अभार्थियो को अभी तक समझ से परे है| बिहार में होने बाले किसी भी तरह के परीक्षा में इस तरह के घटना देखने को मिलती ही रहती है जिसमे सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीब छात्रों को होता है|
BSSC पेपर लिक का पूरा मामला
शुक्रवार को BSSC स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लिक का मामला सामने आ गया| अभियर्थी का कहना है की सभी अभियर्थियो को लिक प्रश्नपत्र नहीं मिल पाए| BSSC 2024 स्नातक स्तरीय परीक्षा मने तो 8 वर्षो के बाद हुई थी इसी तरह पिछले BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा में भी प्रश्नपत्र लिक का मामला सामने आया था| 2017 में प्रश्नपत्र लिक होने के बाद छात्रों ने इसका जोरदार विरोध किया था|
इस पुरे मामले के जानकारी के लिए EOU के टीम ने कई जगह पूछताछ करना शुरू कर दिया है |EOU के जाँच करने के बाद कुछ मामला सामने आने लगा है प्रश्न पत्र शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 45 मिनट में ही लोगों के व्हाट्सअप्प के माध्यम से वायरल हो चूका था| हालांकि जब इसकी जाँच की गई तो पता चला की ओरिजनल प्रश्नपत्र लिक हो चूका है| प्रश्न पत्र को लिक करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार भी किया जा चूका है ये शिक्षक मोतिहारी के रहने वाले है और उनसे इन मामलों की जाँच की जा रही है|
गिरफ्तार शिक्षक के बारे में जानकारी मिली है की शांति निकेतन स्कूल में परीक्षा के केंद्र बनाये गए थे इसी स्कूल से प्रश्नपत्र लिक होने की संभाबना की जा रही है| EOU ने भी इस मामले में जगह-जगह जहा पर जरा भी संदेह हो उन सभी ठिकानों पर छापामारी कर रही है| इस मामले में डीएम् कपिल आशोक के द्वारा मामले के जाँच पर विशेष जोर दिया गया है| रात भर चली जाँच में एक शिक्षक को हिसारत में ले लिए गया है एवं उनसे पूछताछ जारी है|
क्या रद्द हो सकता है BSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा?
दोस्तों जैसे- जैसे जाँच चल रही है तो मामले सामने आने लगे है जैसे की प्रश्नपत्र तो परीक्षा शुरू होने से पहले ही लिक हो चूका था |प्रश्न पत्र को लिक करने के मामले में मोतिहारी शांति निकेतन के शिक्षक की गिरफ़्तारी की जा चुकी है|अभी संभाबना बहुत ही ज्यादा बन रहा है की BSSC 2024 स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द होनी चाहिए|
अधिकारी की माने तो उनका कहना कुछ इस प्रकार है|बीएसएससी परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र लिक मामले में अभी तक जाँच चल रहा है| अगर जाँच के दौरान प्रश्न पत्र लिक से परीक्षा किसी प्रकार से प्रभावित होती है और जाँच में यह सही पाया जाता है तो BSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द कर दिया जाएगा|
तो दोस्तों मान कर चले तो परीक्षा रद्द होने के चांस बहुत ही ज्यादा है और जाँच के उपरांत परीक्षा रद्द किया जा सकता है|
Conclusion: आज के इस आर्टिकल में पेपर लिक के मामले पर जानकारी दिया गया है अधिकारी का कहना है की अगर जाँच के दौरान सही पाया जाता है तो BSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द किया जायेगा|