Sahara India News: मिलने लगे सहारा के पैसे,Refund 2024 जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Sahara India news: नमस्कार दोस्तों आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 10 करोड़ सहारा में पैसे जमा करने वाले निवेशको को पैसे का भुगतान करने का आदेश आ चूका है। 10 करोड़ निवेशको के भुगतान के लिए कौन सी नयी प्रक्रिया होने वाली है इन सभी जानकारी आज दिया गया है। यह लाभ उन्ही निवेशको को प्राप्त होने बाला है जिन निवेशको का ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया गया है। जिन भी लोगों का पैसा सहारा में फसा हुआ है आज उनलोग के लिए ख़ुशी की बात है।

आज सुप्रीम कोर्ट के तरफ से बहुत बड़ी ख़बर निकल कर आ चुकी है। आज सुप्रीम कोर्ट ने 10 करोड़ सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों को पुरे पैसे वापस करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट के तरफ से दिया जा चूका है। सबसे पहले उन्ही लोगों को भुगतान किया जायेगा जिन निवेशको का शिकायत 2014 के बाद दर्ज कराया गया है। जिसमे बहुत सारे निवेशक के द्वारा शिकायत दर्ज कराया था और उन्ही लोग का भुगतान करने का आदेश प्राप्त हुआ है।

10 करोड़ सहारा में पैसे जमा करने वाले निवेशको को पैसे का भुगतान करने का आदेश

सहारा इंडिया में निवेशको के फसे मिलने का आदेश सुप्रीम कार्ड के द्वारा दिया चूका है। इस आदेश में कुल 10 करोड़ निवेशको के पैसे वापस लौटने को कहा गया है। जो लोग अपने फसे पैसे के लिय 2014 के बाद शियाकत दर्कीज कराइ गई है उन सभी के पैसे इस तरह से मिलने वाले है।

जिन निवेशक अपने पैसे के लिए सहारा से जुडी शियाकत दर्ज कराया था और उसके मचुरीटी के एक साल पुरे हो चुके है उन्ही निवेशको के पैसे पहले भुगतान किए जायेगें।

कुल 10 करोड़ सहारा के निवेशको में से कुल 50 हजार करोड़ रूपये लोगों को भुगतान करने का आदेश दिया जा चूका है। अगर आप भी सहारा इंडिया में किसी भी प्रकार का निवेश किया है तो यह पोस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम का होने वाला है। इस खबर में सहारा प्रबंधन के द्वारा यह स्पष्ठ जानकारी दिया गया की अभी फ़िलहाल करोना के बाद और लगातार बढ़ते दबाब के कारन इन सभी निवेशको के पैसे वापस करने में काफी मुश्किले आ रही थी।

उन्होंने यह स्पष्ठ किया की उन्हें काफी परेशान किया गया और उनके कई मुख्य खतों को भी सीज किया गया। सहारा सेबी के कई अकाउंट को बंद किया गया है। जिससे सहारा का सेबी खाता सही से उपयोग में नहीं रहने के कारन निवेशको के रूपये वापस करने में काफी परेशानियां हो रही थी। मेरे मुख्य प्रोपटी को भी कुर्क के आदेश मिलने के बाद उन प्रोपटी पर मेरा पूरी अधिकार नहीं रहने के कारन भी काफी ज्यादा परेशानियां आई है।

मेरे सारा व्यापार स्थगित होने के कारन सहारा में पैसे लगाए सभी निवेशको के भुगतान में कही ना कही देरी हुई है जिसके कारन सहारा इंडिया के निवेशक परेशान है। साथ में सहारा प्रबंधक में यह भी बात रखी की हम लगातार इन सभी गरीब और छोटे निवेशकों के पैसे को रि-पेमेंट करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है की अभी तक सहारा के उन तमाम निवेशकों का भुगतान कराया जा चूका है जिनका कम रकम निवेश किया गया है।

Sahara India Refund News 2024 सहारा का पैसा ऐसे निकाले

अभी तक कुल 10 करोड़ रूपये का भुगतान उन छोटे निवेशको को किया जा चूका है जिनका कुल निवेश 10 हजार, 20 हजार या फिर 50 हजार रूपये निवेश करने वाले लोग शामिल है। प्रबंधक ने यह भी कहा है की इसी तरह में भी इन निवेशको के पैसे मिलते रहेंगे। जैसे ही छोटे निवेशको का पेमेंट हो जायेगा तो उसके बाद बड़े निवेशकों के पैसे वापस करने का कार्य किया जायेगा।

तो दोस्तों अगर अभी तक अपनी शिकायात सेबी को दर्ज नहीं करबाया है तो बिलकुल आसन तरीके से अपने घर बैठे आप अपना शिकायत दर्ज करा सकते है। सेबी को अपने शिकायत दर्ज करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकतें है या फिर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। इन सभी कार्यो के लिए आपको किसी भी दफ्तर का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।

Leave a Comment