प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक बीमा योजना है। इस बीमा योजना की राशि किसी व्यक्ति की एक्सीडेंट से दुर्घटना होने पर प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत एक्सीडेंट में मौत होने अथवा आंशिक विकलांग होने पैर 1 से 2 लाख रुपये तक का बीमा रकम सहायता के रूप में मिलता है।
PMSBY – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana क्या है?
PMSBY का पूर्ण नाम Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana है। यह भारत सरकार द्वारा दुर्घटना में मदद के लिए चलायी गयी जीवन बीमा योजना है। इस बीमा योजना की बात पहली बार फरवरी, 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कही थी। उसके बाद PMSBY का शुभआरम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 मई , 2015 को कोलकाता में किया गया था।
इस बीमा योजना के अनुसार, 12 रुपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम दर में समाज के गरीब व्यक्ति को लगभग 2 लाख का जीवन बीमा प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ निम्न आय लोगों के लिए सबसे अधिक मददगार है। प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के द्वारा किसी व्यक्ति आकस्मिक निधन और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रूपये और स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 1 लाख रुपये का जीवन कवरेज प्रदान करती है।
जैसा की हमने ऊपर देखा कि PMSBY केंद्र सरकार द्वारा संचालित जीवन बीमा योजना है। इसलिए यहां हम PM-SBY के बारे में सब कुछ जानेंगे। जैसे कि ऑनलाइन पंजीकरण, योग्यता पात्रता, आयु सीमा, PMSBY के लाभ आदि।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लाभ
यह योजना सबसे ज्यादा लाभ भारत उन व्यक्तियों के लिए है, जो के गरीब है अथवा कम इनकम करने वाले है। क्योकि इस योजना के तहत भारत सरकार केवल 12 रूपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम दर में 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY) के अंतर्गत दुर्घटना से निधन और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख और स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 1 लाख रुपये की बीमा रकम प्रदान की जाती है। यह रकम पीड़ित या उसके वरिष को आर्थिक मदद के रूप में दी जाती है।
PMSBY के लिए पात्रता मानदंड क्या है?
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ पात्रता मापदंड को पूरा करना होता है। अन्यथा आप इस बीमा योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
इसलिए निचे सीए गए सभी मानदंड को देखे। और पूरा करे ताकि आप भी पीएम जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सके।
- एक व्यक्तिगत बैंक खाता (एकल या संयुक्त) होना चाहिए।
- आवेदक की आयु सीमा 18-70 के बिच होनी चाहिए।
Note: ऐसे व्यक्ति जो 31 अगस्त 2015 या 30 नवंबर, 2015 तक प्रारंभिक नामांकन अवधि के बाद शामिल हो जाते हैं। उनको अच्छे स्वास्थ्य का स्व-प्रमाणन देना आवश्यक होगा और यह कि वह किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं है उसके लिए घोषणा पत्र में गंभीर बीमारियां उल्लिखित है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना [PMSBY] कैसे कराये?
क्या आप इस जीवन बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते है? तो आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर PMSBY पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वैसे तो सब Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI बैंक में करना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन आप चाहे तो Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana करने के लिए सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां का सहारा ले सकते है। अन्यथा आप किसी बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क कर सकते है
PMSBY Form – डाउनलोड फॉर्म इन पीडीएफ
यदि आप PMSBY Policy करने जा रहे हैं। या बीमा क्लेम करना चाहते है? तो आपको PMSBY फॉर्म की जरुरत पड़ती है। इसलिए हम यहाँ सभी बेस्ट बीमा कंपनी अथवा बैंक के पीएमयसबीवाई फॉर्म उपलब्ध करा रहे है।
निचे दिए गए लिंक पर जाकर आप PMSBY आवेदन फॉर्म अथवा दावा फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड PMSBY आवेदन और क्लेम फॉर्म : Click Here
PMSBY योजना के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस कंपनी
पीएमएसबीवाई बीमा करने के लिए सरकार ने सभी बैंक और इंश्योरेंस कंपनी को आदेश दिया है। लेकिन कुछ बैंको की सर्विसेस सही न होना सब जानते है।
इसलिए बीमा करने के लिए बेस्ट इंसोरेंस कंपनी की खोज करते है। इसी समस्या को देखते हुए हम आपको यहाँ कुछ सर्वश्रेष्ठ बैंक अथवा बीमा कंपनी की लिस्ट प्रदान कर रहे है। जहाँ से आप प्रधानमत्रीं बीमा योजना [PMSBY] कराके उसका लाभ उठा सकते है।
PMSBY बीमा योजना के लिए शीर्ष 5 बीमा कंपनी की सूची
यहाँ हम PMSBY पॉलिसी के लिए टॉप 5 इन्शुरन्स कंपनी व बैंक की लिस्ट प्रदान किये है। यदि आप निचे दिए गए लिस्ट में से हेल्थ इन्शुरन्स कराना चाहते है तो बैंक ने नाम पर क्लिक कर के आगे की जानकारी ले सकते है।
- भारतीय स्टेट बैंक [SBI]
- भारतीय जीवन बीमा निगम [LIC]
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया [UBI]
- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी [HDFC]
- आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस [ICICI Bank]
निष्कर्ष
PMSBY योजना गरीब और कम आय वाले लोगों के लिए एक बहुत ही उपयोगी योजना है। क्योंकि यह योजना 12 रुपये में लगभग 2 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज प्रदान करती है। जो एक गरीब परिवार के लिए बहुत कम प्रीमियम है।
हालाँकि, ऊपर आपने PMSBY के सभी विवरण पढ़े हैं। फिर भी अधिक जानकारी के लिए, आप PMSBY की आधिकारिक वेबसाइट: www.jansuraksha.gov.in पर जा सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर: 1800-180-1111 पर संपर्क कर सकते हैं।