Bank Account Fraud बिना OTP के भी आपके पैसे हो सकते है गायब। आपने भी सुना होगा की आपको किसी आपके जान पहचान बालो को फ़ोन कर उसके मोबाइल पर आने बाले OTP बताने पर उनके Bank Account से रूपये उड़ाए होंगे। आज के डिजिटल दुनिया में हमारे पास बैंक अकाउंट भी रहना जरुरी हैBank Account Fraud बैंक अकाउंट होने के बाद इस ज़माने में हमे ATM कार्ड के बिना कहाँ काम चलने बाला है। दोस्तों हम अपने को सुरक्षित रखने के लिए उसे बैंक में जमा करते है पर क्या आपको पता है की क्या आपका पैसा बैंक में 100 प्रतिशत सुरक्षित है की नहीं चलिए जानते है।
दोस्तों इस ज़माने में तकनीक का प्रयोग इतना हो गया है की माना जाए तो बहुत सारे एसे खतरनाक लोग बैठे हुए है जो आपके मेहनत के पैसे को अपने ओंर खीचने में लगे हुए है। इन सभी प्रकार के लोग तरह -तरह के उपाय लगाकर आपके बैंक खाता से रूपये चुराने के फ़िराक में लगे रहते है। आज के इस Technology से भरी दुनिया में बिना OTP बताये आपके Bank Account खाली हो सकते हैं।
Bank Account Fraud: बिना OTP के आपके Bank Account खाली हो सकते है
सबसे पहले हम समझते है हमारे Bank Account से पैसे किस-किस तरह से Fraud किए जा सकते है चुराये जा सकते है। इस प्रकार के ठगी Fraud से बचे और जहा तक आपको RBI या फिर किसी भी सरकारी बैंक किसी को भी किसी भी प्रकार की OTP Share करने का निर्देश नहीं देती है। उसके बाद भी इस प्रकार के तमाम मामले आते रहते है।चलिए जानते है किस-किस तरह से हमारे बैंक अकाउंट खाली किए जा सकते है।
Bank Account Fraud का पहला तरीका
Bank Account से पैसे उड़ाने बाला सबसे ज्यादा मामला में हमे इस तरह की जानकारी हमे सुनने को मिलती है। आपके कुछ Document आपके किसी भी सोशल साईट से लेकर इन शातिर लोग आपको RBI या फिर किसी अन्य सरकारी बैंक का नाम लेकर आपसे बात करता या करती है।
कुछ देर बात करने के बाद बो किसी प्रकार आपके बैंक खाता से जुड़ी कुछ कमियों के बारे में आपको जानकारी देता है साथ में उससे आपके खाते से होने बाले नुकसान के बारे में जानकारी देता है। यहाँ तक आपके Bank Account बैंक खाता को बंद हो जाने की बात कहते है तब बहुत सारे लोग डर जाते है। इसके बाद आप इसके लिए उपाय के बारे में पूछने लगते है तो वो आपके खाते को Update के बहाने आपको अपने बातो में फसाकर आपका OTP ले लेता है और आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देता है।
Bank Account Fraud का दूसरा तरीका: बैंक अकाउंट को खाली करने का दूसरा तरीका
Internet इन्टरनेट के माध्यम से ठगी भी बहुत ही तेजी से हो रही है। आए दिन हमलोग को इस तरह के मामले देखने को मिलती रहती है। इस तरीके से आपके Email या फिर Massage के द्वारा आपके पास बहुत बड़ी रकम जितने की बात कही जाती है। आप भी लोभ में पड़ जाते है और आप उनके दिए गए संपर्क बाले मोबाइल पर फोन कर देते है।
ये लोग अपने आप को KVC कौन बनेगा करोड़पति या फिर किसी टेलिकॉम यानि मोबाइल कंपनी या फिर किसी भी ब्रांड लेवल की कम्पनी का मालिक बताते है। आपके फ़ोन करने के बाद ये लोग आपको अपने बातों की जाल में फ़साना शुरु कर देते है वो अपना फर्जी आधार ID कार्ड आपके WhatsApp पर आपका बिसबास जितने के लिए Share कर देते है।
जब आप फस जाते है तो वो आपके सभी प्रकार के गोपनीय जानकारी आपसे पूछ लेते है और उसके बाद आपको एक OTP भेजते है। अगर आप उस OTP देकर अपने जीते हुए पैसे लेने के चक्कर में फंस जाते है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। उसके बाद आपका संपर्क उस आदमी से टूट जाता है।
Bank Account Fraud का तीसरा तरीका
यदि आपके पास बैंक का ATM का इस्तेमाल करते है या में Net banking का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ अलग तरीकों से ठगा जा सकता है। आपके Social Media App पर या फिर Massage पर एक लिंक भेजा जाता है |
जिसपर अगर आप क्लिक करते है तो Hacrआपके मोबाइल फ़ोन के साथ आपके मोबाइल में पड़े सभी प्रकार के गोपनीय चीजों के साथ आपके खाते को एक्सेस कर लेता है। जब आपका सारा चीज़ Hacker के हाथों में जाने के बाद आपके खाते को खाली कर लेता।
Bank Account Fraud का चौथा तरीका
इस बदलते Technology के ज़माने में इस तरह आपके Bank Account को बिना OTP के ही खाली कर सकता है।
दिल्ली में रहने बाले एक व्यक्ति की मामला है जो किसी कम्पनी में डायरेक्टर के पद के कर्मचारी थे उनके बैंक खाता से बिना OTP लगभग 50 लाख रूपये निकाल लिए गया। अब आप भी समझ रहे होंगे आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। उस व्यक्ति से पूछने के बाद उन्होंने बताया की कुछ ब्लेंक या मिस्ड कॉल आया था उन्होंने यह भी बताया की कुछ फोन को रिसीव करने का प्रयास किया तो कुछ आबाज नहीं आया। कुछ देर के बाद ही मेरे बैंक अकाउंट से लगभग 50 लाख कट गए।
बिना OTP कैसे Bank Account से पैसे निकल सकता
तो इस घटना का अंजाम इन ब्लेक मिस्ड कॉल के साथ किया गया इन Spam कॉल के माध्यम से इस साइबर क्राइम को अंजाम दिया गया। अगर आपके पास भी इस तरह से मिस्ड कॉल बराबर आते है और वो अंजान नंबर से मिस्ड कॉल आते है तो आपको साबधान रहने की जरुरत है Fraud कॉल से बचे।
तो दोस्तों इस तरह इस डिजिटल ज़माने में Fraud करने के नए-नए तरीके उन ठगों के द्वारा बनाए जाते है। इन सभी प्रकार की सभी तरह के Fraud के चक्कर में नहीं पड़े। इस तरह हर दिन किसी न किसी के Bank Account खाली होते रहते है। आप अपने OTP को कभी भूलकर भी किसी को शेयर नहीं करें।
Conclusion: आज के इस लेख में आपलोग को जानकारी हिन्दी में मिली है की किस तरह से हमारे Bank Account Fraud के मामले को अंजाम दिया जाता है। किस तरह से बिना OTP बताये आपके Bank Account खाली हो सकती है।