Group D Result Release: रिजल्ट का इंतजार हुआ ख़त्म अभी-अभी आई RRC Group D Result दोस्तों अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दिए है तो उम्मीद है आपको रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा। अब इंतजार की घडिया समाप्त हो चुकी है आज आपको इन सभी बोर्ड के रिजल्ट के बारे में बारीकी से जानकारी मिलने वाली है।
Railway Group D Result के रिगार्डिंग पिछले नोटिस में रेलवे बोर्ड ने यह सुचना जारी कर दिया था की दिसंबर माह के आखरी सप्ताह या फिर जनवरी महीने के पहले सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। और अभी दिसंबर के पहले सप्ताह के अन्दर ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
Railway Group D Result Cut off
अब बात करते है रेलवे ग्रुप डी कट ऑफ के बारे में समझते है।
कट ऑफ PDF के लिए क्लिक करे Official Website:- rrbbhopal.gov.in-cut-off
- सबसे पहले हम बात करते है UR Category के बारे में तो आपको बता दू की सामान्य वर्ग के अभियर्थियो के लिए Percentile Score 96.64 के आस पास है और Normalized Marks की बात करे तो 65.87 के करीब है तो बहुत ही अच्छा रिजल्ट है।
- RRC Group D Result में SC Category की बात करे तो Percentile Score में 87 के लगभग का Score है पर Normalized होने के बाद SC का कट ऑफ 49.33 के आस पास देखने को मिल रही हैं।
- अगर हम ST Category की कट ऑफ की बात करे तो इनका Percentile Score 83.62 के आस पास है और Normalized मार्क्स 44.84 के आस पास देखने को मिल रही हैं।
- अब OBC के कट ऑफ की बात करे तो OBC Category के अभियर्थियो का Percentile Score 93.44 के करीब है और Normalized मार्क्स में 58.53 वाले अभियर्थी पास हुए हैं।
- Genral EWS बाले अभियर्थी का Percentile Score 79.24 है जबकि Normalized मार्क्स 40 है तो सबसे अच्छा और कम कट ऑफ के बात करे तो EWS बालो का सबसे कम कट ऑफ रखा गया हैं।
Railway Group D Result कितने अभियर्थियो का हुआ
रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट आने के बाद सभी अभियर्थी रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में अपना रिजल्ट देखने की होड़ मच गई है। अभी जारी किए रिजल्ट में जितने भी पद के लिए परीक्षा हुआ था उसके तिन गुना से भी अधिक रिजल्ट जारी किया गया हैं। मान के चले तो एक रिक्तिय के लिए कुल तिन अभियर्थी को पास किया गया हैं।
RRC Bhopal Result डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Official Website : rrbbhopal.gov.in
हम बात करते है RRC Bhopal Result के बारे में तो RRC Bhopal की तो RRC Bhopal Result में कुल 10743 अभियर्थी को इस बोर्ड में शोर्ट लिस्ट किया गया है। अगर कुल वैकेंसी की बात किया जाए तो कुल वैकेंसी 4019 है जिसमे आपको जानकारी होना चाहिए की अपैन्टिस और PWD के अभियर्थियो को मिलाकर कुल 1025 वैकेंसी हो जाते है जिनका PET नहीं होने वाला है। अब कुल वैकेंसी सभी category मिलाकर 3000 के आस पास कुल वैकेंसी बच जाती है।
तो आप समझ सकते है की कुल 10743 रिजल्ट देने का मतलब कुल वैकेंसी का तिन गुना से भी अधिक अभियर्थी को PET में शामिल किया गया है।
RRC Group D Result किन-बोर्ड की घोषित किया गया है
तो आज सबसे पहले RRC Bhopal और साथ में RRC Jabalpur Group D Result घोषित किया गया है। अब हम बात करते है बाकी बचे बोर्ड की रिजल्ट कब आएगे क्योकि अभी बाकी बचे बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार अभियर्थी बहुत ही बेसब्री से कर रहें हैं। तो पिछले नोटिस की बात करे तो रेलवे बोर्ड ने साफ-साफ बोला था की दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक या फिर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक सभी बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए जाएगे।
अगर बाकी बोर्ड की रिजल्ट की बात करे तो येसा जानकारी मिली है की इस सप्ताह तक बाकी बचे सभी बोर्ड की रिजल्ट जारी कर दिए जाएगे।
सारांश आज के इस आर्टिकल में Railway Group D Result के साथ Group D Cut off Marks के बारे में जानकारी दिया गया। आपको यह जानकारी कैसा लगा आप अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे धन्यवाद।