Sukanya Samriddhi Yojna: सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojna- आज की इस आर्टिकल में जानकारी मिलने वाली है Suknya Samriddhi Yojna के बारे में पूरी जानकारी आपलोग के साथ साझा करने का प्रयास करूँगा| अगर आपके घर में भी कोई छोटी बेटी है जिसका उम्र 10 साल से निचे का है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर देखे| क्योकि आपको आज Sukanya Samriddhi Yojna के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे| सुकन्या समृद्धि योजना का खता कहां खोले जाते है और इस योजना से क्या फायदे है इन सभी चीज़ों पर जानकारी मिलने वाली है|

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना का शुरुआत कब हुई दोस्तों बता दू इसकी शुरुआत 4 दिसंवर 2014 को हुआ और इसका मुख्य उद्देश्य हमारी बेटियाँ के लिए छोटी बचत योजना को बढ़ावा देने के विशेष जमा योजना जिसे हमलोग सुकन्या समृद्धि योजना कहते है| ये योजना उन लोगो के लिए है जो बहुत छोटी-छोटी बचत करके रकम जमा कर सकते है या फिर जिनकी आमदनी काम है उन लोगो के लिए ये खता बहुत ही अच्छा है| जो परिवार गरीब रहते हुआ अपने बेटियों के भविष्य के लिए सोचते है या फिर उन्हें बेटी की शादी में ज्यादा परेशानी न हो वो इस सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकते है|

Sukanya Smriddhi yojna ke labh- सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

Sukanya Smriddhi yojna ke labh – सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दो बेटियाँ तक के लिए आप उठा सकते है अगर आपकी बेटी का उम्र 10 साल से काम है तो आप इसका लाभ ले सकते है अगर आपका जुड़बा बेटी हुई है उस दौरान आप तीन बेटी का खता इस योजना के अंतर्गत उठा सकते है|10 वर्ष के ऊपर के लड़कियों का खाता इस योजना के तहत आप नहीं खुलवा सकते है| एक बेटी के लिए एक ही खाता खुल सकता है| इस योजना के तहत आपके जमा किये गए पैसे ब्याज के साथ मिलेगी और उसके ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स सरकार को नहीं देना है|

सुकन्या समृद्धि योजना में आप पैसे कब तक और कितना तक जमा कर सकते है

सुकन्या समृद्धि योजना : दोस्तों आप इस योजना में न्यूतम 250 रूपये से आप इसकी शुरुआत कर सकते है और साथ में आप एक साल में अधितम 1.5 लाख रूपये तक इस स्कीम के तहत जमा कर सकते है| इस योजना का खास बात ये भी है की आप इसमें कभी भी पैसे जमा कर सकते है जब भी आपके पास पैसे आ जाए पर आप कम से कम 250 रूपये और साल में 1.5 लाख से ज्यादा जमा नहीं कर सकते है| इस योजना में खता खुलने के बाद 15 वर्षो तक पैसे जमा करना होता है और जब बच्ची 21 साल की हो जाती है तो ब्याज के साथ आपके पैसे को बापस कर दिया जाता है|

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कहाँ खुलवा सकते है

इस योजना का खता आप अपने पोस्ट ऑफिस से खुल्बे सकते है या फिर किसी सरकारी बैंक से इसका खता खुलवा सकते है|

खता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पहला -इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास खाता खोलने का एक फ्रॉम होना चाहिए जो आपको किसी भी सरकारी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में बहुत आसानी से मिल जायेगा| दूसरा-आपके बेटी का जन्म प्रमाण पत्र रहना बहुत ही जरुरी है| तीसरा – बच्ची के माता पिता का पहचान पत्र साथ अड्रेस प्रूफ होना जरुरी है|

इस योजना में कितना फीसदी तक ब्याज मिलता है |

सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज दोस्तों बाकि लोक लुभावन योजनाओं से अधिक आपको 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है यह ब्याज दर हर तीन महीने पर बदलती रहती है| दोस्तों अगर आप महीने का 1000 रूपये सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करते है तो आपका एक साल में 12000 रूपये और 15 सालो में कुल 180000 रूपये जमा होता है जिसमे 7.6 प्रतिश वार्षिक मिलता है जिसमे आपका जमा किया गए रूपये ब्याज समेत 5,10,373 पांच लाख दस हज़ार तीन सौ तिहत्तर रूपये आपको मिल जाता है|

तो दोस्तों बहुत ही अच्छी योजना है ये योजना उन लोगो को मध्य नजर में रखकर लाया गया है जिनकी आमदनी बहुत ही काम है| और मेरे नजर इसका ज्यादा फायदा उठाना चाहिए |

Leave a Comment