Sukanya Smriddhi Yojna: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना मिलेंगे 14 लाख रूपये/SSY Scheme in Hindi

Sukanya Smriddhi Yojna 2024 के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने बाली है|सुकन्या समृद्धि योजना में कितने रूपये मिलेंगे और इसे कौन ले सकता है| जहाँ तक आपको पता होगा की सुकन्या समृद्धि योजना हमारी प्यारी- प्यारी बेटियों के लिए सरकार के द्वारा चलाया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है| Sukanya Smriddhi Yojana में आप अपने बेटियों के भविष्य के लिए खाता खुलबा कर इसका फायेदा उठा सकते हैं|

पर क्या आपको पता है Sukanya Smriddhi Yojna योजना का लाभ कौन -कौन उठा सकता है|Pradhan Mantri Sukanya Smriddhi Yojna के लाभ क्या है या फिर इस योजना में आपको क्या हानी हो सकती है चलिए जानते हैं|

Sukanya Smriddhi Yojna (SSY Scheme) क्या है ?

Sukanya Smriddhi Yojana का मुख्य उद्देश्य हमारे प्यारी-प्यारी बेटियों के पढने लिखने आगे बढ़ाने के लिए बेटियों के भविष्य के लिए बेटियों के छोटी बचत योजना को बढ़ाबा देने हेतु सरकार द्वारा किया गया एक पहल है|Sukanya Smriddhi Yojana का शुरुआत 4 दिसंबर 2014 को हुई| इस योजना का शुरुआत उन छोटे लोग को ध्यान में रखकर किया गया जिनका आमदनी बहुत ही कम है और वे शेयर मार्केट या फिर किसी येसी जगह अपने पैसे को नहीं रख सकते जिससे उनको उसका ब्याज ज्यादा मिलें| कुल मिलाकर इस योजना का लाभ ज्यादातर गरीब लोग ही उठा रहे है क्योकि इस योजना में बहुत ही कम रकम से अपने बेटियों के लिए आप खाता खुलबा सकते हैं|

Sukanya Smriddhi Yojna में आपको किसी राशी को जमा करने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया जाता है |Pradhanmantri Sukanya Smriddhi Yojana में जब आपके जेब में पैसे हो आप अपने बेटी के बचत खाते में उस रूपये को जमा कर सकते हैं| इस योजना में आप छोटे -छोटे बचत कर अपने बेटियों का भविष्य सवार सकते हैं|

Sukanya Smriddhi Yojana का लाभ कौन ले सकता है ?

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कौन -कौन ले सकता है आइए समझते है इस टेबल के माध्यम से की इस योजना का लाभ कौन और किस प्रकार से ले सकता है|

Sukanya Smriddhi Yojana का लाभ

प्रधानमंत्री सुकन्या योजना एक नई सरकारी योजना है इस योजना में जोखिम की कोई संभाबना नहीं होती है| इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऊपर दिए गए सभी प्रकार के निर्देशो को पालन करना चाहिए| Sukanya Smriddhi Yojana में आपके पास जब भी पैसे हो आप इस खाते में पैसे जमा कर सकते है| इस योजना में आप कम से कम एक साल में 250 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रूपये तक जमा कर सकते है|

Sukanya Smriddhi Yojana आवेदन कैसे करें ?

अब हम जानते है की सुकन्या समृद्धि योजना की खाता कहाँ खुलबा सकतें हैं| दोस्तों Sukanya Smriddhi Yojana का खाता आप किसी भी सरकारी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खुलबा सकतें है| जिस जगह पर आपका जमा किया गया पैसा पूरी तरह सुरक्षित हो जैसे

  • Post Office (आपके नजदीकी डाक घर )
  • State Bank of India (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया )
  • Indian Bank
  • Bank Of India
  • जो भी सरकारी बैंक आपके आस पास है आप उस बैंक में Sukanya Smriddhi Yojana का खाता खुलबा सकतें हैं|

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) के लिए मुख्य दस्ताबेज

दोस्तों अगर आप अपने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या योजना में खाता खुलबाना चाहते है तो इन सभी प्रकार के दस्ताबेज होना बहुत ही जरुरी है जैसे.

  • आपके बेटी का उम्र 10 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • आपके बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होनी चाहिए
  • बेटी के माता पिता का पहचान पत्र के एड्रेस प्रूफ जैसे की आधार के साथ पैन कार्ड पार्सपोर्ट इत्यादि
  • सुकन्या समृद्धि योजना का फ्रॉम होना जरुरी है जिसे आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक से प्राप्त कर सकतें हैं|

Sukanya Smriddhi Yojna ka Labh

  • Sukanya Smriddhi Yojna के अंतर्गत एक छोटी रकम से आप अपने बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकतें हैं
  • इस योजना में जब आपके पैकेट में पैसे आ जाए अपने बेटी के खाते में जमा कर सकते है
  • Sukanya Smriddhi Yojna में अच्छी ब्याज दर 7.6 प्रतिशत मिलती है
  • Sukanya Smriddhi Yojna में आपके पैसे सुरक्षित होती है
  • इस योजना में आपके जमा किए गए पैसे बेटी के 18 वर्ष होने के पश्चात पढाई में 50 प्रतिशत तक उपयोग कर सकते है
  • अगर आप समय पर पैसे जमा नहीं करते तो भी आपका खाता डिफ़ॉल्टर घोषित नहीं किए जाते है
  • सुकन्या समृद्धि योजना से मिलने बाला मैचुरीटी में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है
  • छोटी -छोटी रकम से अपनी बेटी के शादी में एक अच्छी रकम निकाल सकते है

सुकन्या समृद्धि योजना 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा

वैसे तो सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज में समय -समय पर बदलाब किया जाता है| पर अगर आप नवम्बर 2022 के बाद खाता खुलबाते है तो आपको 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर के अनुसार आपके कुल जमा का 7.6 प्रतिशत वार्षिक दर के अनुसार मैचुरीटी मिलेगी| जैसे समझते है इस टेबल के माध्यम से लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी भी ले सकते है

1000 रूपये सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना आपके बेटी के लिए खोले जाने बाले बचत खाता है जिसमे बेटी के अभिवाबक को अपने बेटी के खाते में कुल 15 सालों तक पैसे जमा करने होतें हैं| जब बेटी का उम्र 18 वर्ष की हो जाती है तब बेटी अपनी पढाई के लिए उन रकम में 50 प्रतिशत निकल सकती है| 21 वर्ष पुरे होने के बाद जमा किए गए रकम का प्रति वर्ष 7.6 प्रतिशत वार्षिक व्याज की दर से पैसे को वापस किया जाता है| अब समझते है की कितने पैसे 15 वर्षो तक जमा करने पर 21 वर्षो में कितना मिलता है

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना 2022
हर महीने जमा राशीरु1000
सालाना जमा राशीरु12000
वार्षिक व्याज की दर7.6%
15 सालों जमा की गई राशीरु 1,80,000
कुल ब्याज प्राप्तरु 3,30,373
कुल Maturity प्राप्तरु 5,10,373

सुकन्या समृद्धि योजना से हानि

सुकन्या समृद्धि योजना से होने बाली हानी के बारे में जानकारी रखना भी बहुत ही जरुरी है

  • इस योजना में जमा किए गए पैसे को आप चाहे तो अपने बेटी के पढ़ाने के लिए 18 वर्ष के आयु 50 प्रतिशत तक की रकम ही निकाल सकते हैं|
  • Sukanya Smriddhi Yojana में जमा किए गए पैसे आपके बेटी के 18 से 21 साल होने के बाद आप नहीं निकाल सकते है|इसका मतलब जब आपकी बेटी का उम्र 18 साल हो जाती है तो आपका बेटी अपने खाते को संचालित कर सकती है, आप अपने बेटी के खाते से पैसे नहीं निकल सकते है
  • आपके द्वारा जमा की गई राशी किसी भी समय निकला नहीं जा सकता है|
  • अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश नहीं करके किसी और काम में निवेश करतें है तो आपको 7.6% से अधिक का फायदा हो जाता है|

Conclusion: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी मिली है साथ में सुकन्या समृद्धि योजना से क्या लाभ है Sukanya समृद्धि योजना के हानि के बारे में जानकारी मिली है| दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको New Sarkari Yojna सरकारी नौकरी ,सरकारी सभी प्रकार के योजना के बारे में जानकारी मिलने बाली है|

Leave a Comment